Amazon, Flipkart, etc. Please make a search filter for Made in India items

Amazon, Flipkart, etc. Please make a search filter for Made in India items
Why this petition matters

Appeal to Amazon/Flipkart/Indian government
➜ वेबसाइट में search filter होना चाहिये जिसको लगा के हम सिर्फ स्वदेश में बनी वस्तुयें देख सकें
➜ Provide a search filter that shows only made in India items.
(हिन्दी में पढ़ने के लिये नीचे स्क्रॉल करें)
Dear Indians,
As Indians and patriots, we deserve to be able to choose the products that are made in India. A lot of us buy online and we can't identify very easily which products are made in India and which products are not manufactured in India.
If we had a way to clearly see the items that are made in India, it will give us the choice to go for those products which are made locally, in our own country.
This petition is an appeal to ask Amazon India, Flipkart and other e-com vendors to give us this choice by helping us search for products that are manufactured in India.
When we have this choice, we'll be able to make a maximum difference to our own country.
Right now even for basic products like gloves, kitchenware, notebooks, pens, our locally made products are being overwhelmed by imports.
Tell me, which one of us will not choose to buy a locally made coaster set, cap, or pen if we did have that option?
All over the world such choices are provided, so why should Indians not have that too?
Here's our appeal to Amazin, Flipkart, Jio, all similar vendors and the government of India (in case they fail to act and a guideline is required)
1. Provide a search filter that shows only made in India items.
Example, we search for 'masks', then use the 'Made locally' filter to see only the products that are manufactured in our own country.
Yes, it has to be a search filter and not a separate section because 99% of the time people find what they want to buy using search.
Citizens, buyers, I urge you to share and spread this petition and tag anyone you think is relevant.
We are a huge enough force, big enough market to make a difference and power a manufacturing revolution in our own country by making smart choices.
Please step up, India needs you. Choose Indian products and ask for the freedom to be able to choose Indian products.
◧ I got the idea for this appeal when I bought 3 packets of disposable gloves from Amazon and on delivery found that even this simple item was manufactured abroad. There are lots disposable glove manufacturers in our country too (I looked on Indiamart and found tons), but I just couldn't find their products on Amazon cause it's not easy to identify.
This is happening to every product from our country on these marketplaces. One locally made product option is being overcrowded by 12 foreign imports.
- Imagine if you could filter only the locally made products? Wouldn't you buy more products that are manufactured in our own country?
We deserve that choice!
One simple change can give our local manufacturers a huge boost!
Please participate. Ask for the freedom to choose local.
===========================================
प्यारे भारतवासियों,
हम भारतीय नागरिकों के पास यह अधिकार और सुविधा होनी चाहिये कि हम भारत में बनें उत्पाद चुन सकें. हम में से बहुत सारे लोग online सामान खरीदते हैं और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन यह पहचानना लगभग असंभव है कि कौन सा उत्पाद भारत में बना है.
अगर हमारे पास एक तरीका हो जिससे हम साफ तौर पर पहचान सकें कि यह उत्पाद भारत में बना है तो हमें यह choice मिलेगी कि हम भारत में बने उत्पादों को ज्यादा महत्व दे सकें.
यह पेटिशन अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, जियो और ऐसे सभी मार्केटप्लेसों से आग्रह है कि वो हमें यह choice दें और भारत में बनें उत्पाद को search करने की सुविधा प्रदान करें.
अगर हमारे पास यह सुविधा होगी तो हम में से बहुत सारे लोग भारत के ही उत्पाद खरीदना पसंद करेंगे, है ना?
इस समय किसी साधारण सी वस्तु के लिये, जैसे gloves, किचेन का सामान, कापी, पेन, आदी के लिये भी जब आप सर्च करते हैं तो भारत में बने सामान आयातित सामानों के अंदर खो जाते हैं.
बताइये, हम में से कौन है जो मौका मिलने पर भारत में ही बना coaster set या cap नहीं खरीद लेगा?
सारी दुनिया में ऐसी सुविधा प्रदान की जाती है, तो भारत में ऐसा क्यों नहीं?
हम अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और जियो आदी से आग्र करते हैं कि 'Made locally' search filter प्रदान करें. और भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि इसके लिये guideline बनायें
1. वेबसाइट में search filter होना चाहिये जिसको लगा के हम सिर्फ स्वदेश में बनी वस्तुयें देख सकें
हां हमें search filter की जरुरत है, separate section की नहीं क्योंकि 99% समय हम वस्तुयें search से ही खोजते हैं.
मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि इस पेटिशन को साइन करिये और इसे और लोगों तक पहुंचाईये.
हम सभी भारतवासी एक बहुत बड़ी सामुहिक शक्ति हैं, हम इतना बड़ा बाज़ार हैं जो किसी भी जगह एक manufacturing revolution ला सकता है. बस हमें सही चुनाव करना होगा.
कृपया आगे बढ़ें, भारत को आपकी ही ज़रुरत है. भारतीय उत्पादों को मंगाने का अधिकार तो मांगे. आपके पास यह तो हक हो कि आप भारतीय उत्पादों को, उनकी क्वालिटी और कीमत को परख सकें.
◧ यह विचार मुझे तब आया जब मैंने amazon से 3 packet disposable gloves मंगाये और आने पर पाया कि वो बाहर बने हुये थे. एक इतना साधारण उत्पाद भी भारत का बना नहीं खरीद पाया. जब मैंने indiamart में check किया तो पाया कि बहुत सारे देश की कंपनियां इसे बना रहीं हैं और कीमत भी सही है, बस उन तक मैं पहुंच ही नहीं पाया क्योंकि मैं amazon पर पहचान नहीं सका कि कौन सा उत्पाद भारत में बना है और कौन सा बाहर का है
ऐसा बहुत सारे उत्पादों के साथ हो रहा है. इन marketplaces में हम locally made products को पहचान नहीं सकते क्यों एक लोकल उत्पाद 12 आयातित उत्पादों से घिरा है.
सोचिये, अगर आपके पास एक ऐसा फिल्टर होता जो सिर्फ भारत में बने उत्पाद दिखाता तो आप भारत से कितने ही और नये सामान खरीदते. है न?
हमें यह सुविधा मिलनी ही चाहिये.
बस एक बदलाव हमारे कई लोकर उत्पादों को नया जीवन दे सकता है.
कृपया इस मुहिम में शामिल हो. भारतीय उत्पादों को चुनने के अधिकार की मांग करें.