Thalassemia Free Madhya Pradesh थैलासीमिया मुक्त मध्यप्रदेश

Thalassemia Free Madhya Pradesh थैलासीमिया मुक्त मध्यप्रदेश

शुरू कर दिया
7 मई 2019
को पेटीशन
Government of India और
हस्ताक्षर: 567अगला लक्ष्य: 1,000
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया Rudraksh Pathak

Save millions of children from a painful death. Millions die from thalassemia. This is an easily preventable disease. 

Help spread awareness about Thalassemia and save innocent children. 

Thalassemia is a genetic disease that lowers hemoglobin levels in blood. This leads to lack of growth and improper functioning. Ultimately leading to a short life span of 15 to 25 years. Parents literally watch their children die. 

The way to stop is to just do a simple test before marriage and during pregnancy. That's it. 

लाखों बच्चे इस जानलेवा बीमारी का शिकार है। पढ़े-लिखे व विकसित समाज में भी आसानी से रोकी जाने वाली बीमारी कई परिवारों का जीवन बर्बाद कर देती है।इसे रोकने के लिए सिर्फ जागरूकता होना ही पर्याप्त है। सिर्फ एक छोटे सा टेस्ट करवा लेने से आप आने वाली पीढ़ी को बर्बादी से बचा सकते है।

थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रोग है जो माता पिता से बच्चों को प्राप्त होता है। अगर माता-पिता में से किसी को या दोनों को यह रोग है तो संतान को भी होने की संभावना होती है। ऐसे में सावधानी ही उच्चतम उपाय है

इलाज भी इतना महंगा है कि सामान्यतः असंभव है।ऐसे में सावधानी ही उच्चतम उपाय है।

मध्यप्रदेश की सभी सामाजिक संस्थाओं ने यह संकल्प लिया है कि थैलेसीमिया मुक्त प्रदेश व समाज का निर्माण करेंगें।

आज यह संदेश सभी तक फैला कर इस बदलाव का हिस्सा बनें

क्या आप नहीं चाहते कि मध्यप्रदेश थैलेसेमिया मुक्त हो?

 

 

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 567अगला लक्ष्य: 1,000
अभी समर्थन करें