वैक्सीन सब लोगों को जल्द से जल्द लगे।

वैक्सीन सब लोगों को जल्द से जल्द लगे।
96 लोगों ने साइन किए। 100 हस्ताक्षर जुटाएं!
शुरू कर दिया
को पेटीशन
प्रधानमंत्री और
यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया Aman Srivastava
मेरे परिवार के एक सदस्य की कोरोना से मौत हो गयी उनकी उम्र 40 साल थी, उन्होंने सारे नियमों का पालन किया सामजिक दूरी बनायी मास्क लगाया फिर भी वो कोरोना से संक्रमित हुये। अभी भी 2 सदस्य कोरोना संक्रमित है।
मेरी सरकार और उनके आला अधिकारियों से माँग गुजारिश है कि वैक्सीनेशन जल्द से जल्द बिना किसी आयु वर्ग के भेदभाव के बिना किया जाय, हर आदमी वी आई पी नहीं होता जिसे तुरन्त सारी सुविधाएं मिल जाये, आप अपने चुनाव को टाल नहीं सकते परन्तु जनता की जिंदगी से मत खेलिये।
अजीब विडंबना है कि वैक्सीन होते हुये भी जनता संक्रमित हो रही है और अपनी जान भी गवां रही है।
माननीय राष्ट्रपति जी , प्रधानमंत्री जी कृपा करके इस विषय में संज्ञान ले।
धन्यवाद
एक आम जनता
96 लोगों ने साइन किए। 100 हस्ताक्षर जुटाएं!