ब्लड बैंक की स्थापना सुनिश्चित हो: शिवहर

ब्लड बैंक की स्थापना सुनिश्चित हो: शिवहर

शुरू कर दिया
6 जून 2021
को पेटीशन
जिला अधिकारी शिवहर और
हस्ताक्षर: 64अगला लक्ष्य: 100
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया Sanjay Sangharsh singh

सरोजा सीताराम सदर हॉस्पिटल शिवहर में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर पता नहीं कितने आरटीआई लगे।

यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री ने प्रश्न के जवाब में आश्वासन देते हुए कहा था अगले 3 महीने में स्थापना हो जाएगी कल वह 3 महीना भी पूरा हो रहा है।

लेकिन अब तक नहीं हुआ संभव।

अतः जिलाधिकारी शिवहर एवं सिविल सर्जन शिवहर के माध्यम से स्वास्थ समिति बिहार एवं स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार का ध्यान आकर्षण करना है की अति शीघ्र स्थापित किया जाए ब्लड बैंक शिवहर में।

ब्लड बैंक से संबंधित तमाम सामग्री लंबे समय से सदर हॉस्पिटल शिवहर में उपलब्ध है लेकिन सेटअप अब तक नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रधानमंत्री का जन्म दिवस हो या अन्य कोई ऑकेजन हम ब्लड को देते हैं लेकिन स्टोरेज नहीं होने के कारण जरूरत पड़ने पर हमको यहां से ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है और इस कारण से कई जाने जाती रही हैं।

अति शीघ्र स्थापित किए जाने की कार्रवाई प्रारंभ होनी चाहिए।

सामाजिक संगठनों बुद्धिजीवियों एवं जागरूक जनों द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में यह आवेदन आप सक्षम पदाधिकारियों मंत्री एवं स्वास्थ्य समिति बिहार को ध्यान आकर्षण हेतु समर्पित है हम उम्मीद करते हैं कि अति शीघ्र ब्लड बैंक शिवहर में स्थापित किए जाएंगे सदर हॉस्पिटल सरोजा सीताराम में।

ब्लड बैंक व्यवस्थित हो जाने से कई जाने जो अब तक जाती रही हैं बचाई जा सकती हैं

संजय संघर्ष सिंह एवं सोशल वॉलिंटियर्स शिवहर

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 64अगला लक्ष्य: 100
अभी समर्थन करें