लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर रोक लगाने की मांग

लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर रोक लगाने की मांग

लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर मई डॉक्टर अरविन्द ने ये जनहित हस्ताक्षर याचिका भियान शुरू की है।
मेरा कहना है साल 1932 से पहले भी मस्जिद में होने वाली अजान में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होता था।
लाउडस्पीकर से अजान देने का धर्म से कोई लेना - देना नहीं
एह जनहित याचिका में यह कहना है कि लाउडस्पीकर से अजान देने का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान पर अविलंब रोक लगनी चाहिए, ताकि ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाया जा सके।
दिन में पांच बार तेज ध्वनि के साथ साथ प्रतिदिन सुबह अजकल 2:50am / 3:15am / 4:00am / 4:30am/ 5.30 am अजान दी जाती है। NGT के नियम के अनुसार NGT दवारा निश्चित डेसिबल से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज नहीं होनी चाहिए लेकिन अजान के दौरान इस नियम की अनदेखी की जा रही है।
ययह भी आग्रह है कि मस्जिद के आसपास में लाउडस्पीकर से अजान की तेज ध्वनि से ध्वनि प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है इसलिए इस पर रोक लगाया जाना जरूरी है।
मेरा घर के करीब एक मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज मेरा बच्ची मेरा पत्नी और मेरा नींद को खराब कर देती है।
आजान की तेज आवाज को लेकर प्रतिदिन घरसे ऑफिस की कार्या में कठिनाइ होरही है |
में यह भी कहना है मई किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय के खिलाफ नहीं हू |
अरविन्द महरौली
Arbindran722@gmail.com
81713 28185