ECHS में सुधार के लिए

ECHS में सुधार के लिए

0 व्यक्ति ने साइन किए। 500 हस्ताक्षर जुटाएं!
500 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!
Englesh Ranjan ने rmo@mod.nic.in (Raksha mantri) को संबोधित करके ये पेटीशन शुरू किया

ECHS में सुधार के लिए ।

झारखंड- बिहार मुख्यालय सब एरिया दानापुर कैंट स्थित ECHS Card वितरण को लेकर आए दिन OTP के नाम पर दुर दुर से आ रहे र्पूव सैनिकों को वैरंग लौटना पडता है जिसके चलते इस बुढापे में लम्बी सफर तय करना और आर्थिक नुकसान उठाने पर उन्हें विवश किया जाता हैं ।

कार्यालय में सेवारत कर्नल प्रमोद राय किसी से बात नही करते, सीधे बोड पर लिखा मैसेज पढ़ कर लौटने को को कहते हैं । ये काम के लिए एक कर्नल की क्या आवश्यक्ता है ? ये काम तो कोई चपरासी भी कर लेगा ।

वर्तमान में जिस तरह छोटी छोटी बात पुछने पर गर्म हो जाना इस बात का संकेत है कि अब कर्नल प्रमोद राय को डाॅक्टर की सलाह की जरूरत है । ये आए दिन पूर्व सैनिकों को बेइज्जत करते हैं । पूर्व सैनिकों को कोई शौक नही जो इनसे बात करे बल्कि ये बताए ही इसलिए गए थे कि पूर्व सैनिकों को सेवा दे ।

ECHS card वितरण कार्यालय के पदाधिकारी पद से इन्हें शीध्र मुक्त किया जाय क्योंकि कार्यालय में बराबर मोबाइल पर गेम खेलते देखा जाता है । इस खेल में बाधा डालनेवाले र्पूव सैनिकों से उलझ जाते है । सम्भव है किसी दिन इनकी बिगड़ते बोल से र्पूव सैनकों के साथ मार -पिट की नौबत न आ जाए ।

अत: आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी रक्षामंत्री भारत सरकार से आग्रह है कि ऐसे रिइम्पलाईड बिगडैल कर्नल की सेवा शीध्र समाप्त किया जाय या इस कार्यालय से हटाया जाय । र्पूव सैनिकों की वर्षों से लम्बीत Card वितरण में तेजी लाई जा सके ।

मीडिया प्रभारी: बिहार नेशनल एक्सर्सविसमेंन को-ऑडिनेशन कमिटी रजि. बिहार यूनिट

0 व्यक्ति ने साइन किए। 500 हस्ताक्षर जुटाएं!
500 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!