शुद्ध के लिए युध्द

शुद्ध के लिए युध्द

22 have signed. Let’s get to 25!
At 25 signatures, this petition is more likely to be featured in recommendations!
Mohinuddin Qazi started this petition to World Bank and

मैं मिलावट से बहुत दुखी हूं इसके कारण हम सब कमजोर होते जा रहे हैं ।

हमारे खाना न्यूट्रीशन रहित हो रहा है जिसके कारण लोगों की इम्यून सिस्टम कमजोर हो रहा है ।

खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए कोई ठोस कानून नहीं है ।

फसलों में पेस्टीसाइड के उपयोग से कैन्सर जैसी बीमारीयो की भयावहता हो रही है ।

मिलावटखोरों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है ।

मिलावट को लेकर कोई एजुकेशन नहीं है ।

सबसे शर्म की बात हमारे सेलिब्रिटी मिलावटी खाद्य पदार्थों और अन्य मिलावटी  सामग्रीयो का विज्ञापन करते हैं ।

हमारे खाना खाने के लिए कोई पारदर्शी एवं विश्वस्तरीय विश्वसनीय मानक नहीं है ।

जैसे आम इन्डियन खाद्य पदार्थों को दुनिया के  जापान, अमेरिका, अरब देशों, स्पेन, जर्मन आदि लिए भी खाने योग्य माना जावे ।

हमारे यहाँ के खाद्य पदार्थों पर इन्टरनेशनल कोसर रेटिंग का कोई मानक नहीं होता जिससे यह साबित हो की हमारे यहाँ का खाना पूरी दुनिया में खाने योग्य है ।

कोई कठोर कानून नहीं है जो लोग मिलावट करके मानवता से अमानवीय खेल खेल रहे हैं ।

इतना कुछ है कि विस्तार से  लिखने लगूं तो कई दिन या महीने खत्म हो सकते है ।

मिलावट खत्म करो और  इन्सान बचाओ ।

धन्यवाद 

22 have signed. Let’s get to 25!
At 25 signatures, this petition is more likely to be featured in recommendations!