Justice for Kumari NAMRATA

Justice for Kumari NAMRATA
मध्य प्रदेश राज्य के सीधी जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत कुकड़ी झर के निवासी श्री रामायण प्रसाद गुप्ता की पुत्री कुमारी नम्रता उम्र 18 वर्ष दिनांक 4 जनवरी को सायं अपने घर से गायब हो गई थी जिसकी सूचना परिवार जनों ने तत्काल पुलिस थाना सीधी में किया था परिवार जनों ने 2 दिनों तक लगातार खोजबीन करते रहे किंतु बेटी नम्रता की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई दिनांक 6 जनवरी 2022 को कुएं में बेटी की मृत लाश पाई गई जिसका पोस्टमार्टम 3 सदस्य टीम द्वारा कराई गई है। बेटी नम्रता की हत्या अत्यंत गंभीर विषय है 4 जनवरी को प्रारंभ में अपहरण कर अपराधियों ने हत्या कर कुएं में फेंकने की साजिश रची है ऐसा आभास होता है बेटी नम्रता की हत्या एवं अपहरण से समूचा केसरवानी वैश्य समाज द्रवित एवं आहत है मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधी आज दिनांक तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसके कारण मध्यप्रदेश में केवल केसरवानी वैश्य समाज ही नहीं अन्य संपूर्ण समाज आहत एवं दुखी है। जिला मुख्यालय के निकट इतनी बड़ी वारदात हो गई है किंतु लगभग 1 सप्ताह होने के बावजूद भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस असफल है जिससे समाज में भारी आक्रोश है।
अतः अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा / तरुण सभा एवं महिला सभा आप से आग्रह करती है की बेटी नम्रता की हत्या के प्रकरण में एसआईटी का गठन कर तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए एवं अपराधियों को स्पेशल कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत कर समय सीमा में हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की समुचित आवश्यक कार्यवाही कराने की कृपा करें।
Yours
Abhishek Keshari (MCA)
(National President – Akhil Bhartiya Kesarwani Vaish Tarun Sabha)
Pradesh Mahamantri - Paschim Bangal Pradesh Kesarwani Vaish Sabha