कागज़ी रोड से नुकसान
कागज़ी रोड से नुकसान
यह पेटीशन क्यों मायने रखती है
आप सभी को पूर्ण रूप से यह ज्ञात होगा कि टैक्सी स्टैंड से विष्णुपुरी होते हुए ज्ञानखेड़ा तक गंदे नाले के ऊपर एक सड़क का निर्माण काफी अरसे से लंबित पड़ा है।
यह नला टनकपुर शहर एवं विष्णुपुरी कालोनी से गंदा पानी लेते हुए ज्ञानखेड़ा से दक्षिण दिशा की ओर निकलता है। पानी को ठीक तरीका से निकास ना मिलने के कारण कई जगहों पर जमा हुए पढ़ा है जिससे की मच्छर , सांप ,कीड़े इत्यादि काफी हद तक बढ़ गए है, बरसात में इस नाले के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण ये उपजाऊ जमीनों में प्रवेश कर जाता है जिससे खेतो में गंदे पानी के साथ साथ पॉलीथिन,प्लास्टिक बॉटल,मल मुत्रू युक्त पानी ,इत्यादि भर जाते हैं।
इससे किसानों सहित आम लोगों भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गरमी के दिनों में नाले के पास बने घरों में मच्छर काफी बढ़ जाते हैं एवं गंदी बदबू असहनिय होती है।
आप सब लोगों से निवेदन है इस पिटीशन पर दस्तखत कर के आगे फॉरवर्ड करे ताकि सरकार जल्द से जल्द इसपर संज्ञान लेते हुए कारवाही करे।