कागज़ी रोड से नुकसान

कागज़ी रोड से नुकसान

शुरू कर दिया
1 दिसंबर 2019
को पेटीशन
Tanakpur Nagar Palika
हस्ताक्षर: 5अगला लक्ष्य: 10
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया arpit tripathi

आप सभी को पूर्ण रूप से यह ज्ञात होगा कि टैक्सी स्टैंड से विष्णुपुरी होते हुए ज्ञानखेड़ा तक गंदे नाले के ऊपर एक सड़क का निर्माण काफी अरसे से लंबित पड़ा है।

यह नला टनकपुर शहर एवं विष्णुपुरी कालोनी से गंदा पानी लेते हुए ज्ञानखेड़ा से दक्षिण दिशा की ओर निकलता है। पानी को ठीक तरीका से निकास ना मिलने के कारण कई जगहों पर जमा हुए पढ़ा है जिससे की मच्छर , सांप ,कीड़े इत्यादि काफी हद तक बढ़ गए है, बरसात में इस नाले के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण ये उपजाऊ जमीनों में प्रवेश कर जाता है जिससे खेतो में गंदे पानी के साथ साथ पॉलीथिन,प्लास्टिक बॉटल,मल मुत्रू युक्त पानी ,इत्यादि भर जाते हैं।

इससे किसानों सहित आम लोगों भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गरमी के दिनों में नाले के पास बने घरों में मच्छर काफी बढ़ जाते हैं एवं गंदी बदबू असहनिय होती है।

आप सब लोगों से निवेदन है इस पिटीशन पर दस्तखत कर के आगे फॉरवर्ड करे ताकि सरकार जल्द से जल्द इसपर संज्ञान लेते हुए कारवाही करे।

 

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 5अगला लक्ष्य: 10
अभी समर्थन करें