Well Educated Politicians

Well Educated Politicians
अच्छी शिक्षा व्यवस्था समाज के हर तबके के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन आखिर क्या कारण है कि आजादी के 70 साल बाद भी लोगों की दशा को हम बदल नही पाएं हैं।मेरी नजर में इसका एकमात्र कारण नीति निर्धारण करने वाले अशिक्षित ,बाहुबली और परिवारवाद वाले लोग जिम्मेदार हैं। जब हम किसी को सांसद,विधायक चुनते है तो उसके लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नही होती , वहीं एक क्लर्क बनने के लिए 3 स्टेज की परीक्षा देनी होती है। देश की सबसे प्रतिष्टित परीक्षा पास कर आईएएस बनने वाले लोग इन नेताओं की बनाई खोखली नीतियों का अनुपालन करते हैं।क्या यह सही ही? क्या हम एक ऐसा वातावरण नही बना सकते,जिसमे राजनेता बनने के लिए सबसे कठिन परीक्षा हो और लोगो के पास सर्वश्रेष्ट चुनने का अधिकार हो।
जब एक आईएएस और उसी स्तर की परीक्षा पास कर बना नेता जब साथ काम करेगा, तो उस क्षेत्र का विकास कहाँ तक पहुँचेगा, क्या इसकी कल्पना की जा सकती है?