Justice For My Baby (My Shihtzu Pup)

Justice For My Baby (My Shihtzu Pup)
Why this petition matters
मैं यहाँ पे आपको एक़बहुतबड़ी ठगी और लोगों के जज़्बातों से खेलने जैसे गंदे धंधो के बारे में बताने जारहा हु महोदय । मैने और मेरीपत्नी ने 18-06-2021 को हारिश लाल जिनका Paws pet care नामक दुकान है ज़ो कि आदित्यपुर HSJ कॉम्प्लेक्स में स्तित है उनसे38000 रूपयों में Online कर शिह्त्ज़ु ब्रीड का एक पपी ख़रीदा। अड्वान्स पय्मेंट के तौर पर 20000 रूपये भी दिये गए और ये उनसेआग्रह किया गया कि एक स्वस्त ८ हफ़्ते का KCI अप्रूव्ड बच्चा with Birth proof certificate हमें दे क्यूँ कि क़ानून के अनुसार 8 हफ़्तेसे पहले कोई भि विक्रेता पपी नहीं बेच सकता। मैंने उनसे ये भि बोला कि मैंने इससे पहले कभी भि पपी या कोई पेट घर पर नहीं रखा हैये बात उन्हें कई बार बताया गया। उन्होंने मुझे शिहतजु ब्रीड का पपी 18-06-2021 को उन्होंने मुझे ये बोल के बेच दिया कि ये पपी कोउसकी माँ के साथ पूरासमय रखा गया है। मैंने उनपे भरोसा किया और यही मैं ग़लत हो गया । उस पपी को मैने बच्चे से भि ज़्यादा प्यारदिया पपी देते समय उसने मुझेबताया ये २९ से 30 दिन का है मुझे जानकारी की कमी के कारन मैंने उनसे ये पपी ख़रीद लिया। 02-07-2021 तक सब कुछ ठीकरहा । पहले वैक्सीन डोस के लिए हरिशलाल ने मुझे 03-07-2021 का तारिख दिया मैं वहाँ गयातो पहले सेएक शिहतजु ब्रीड के पपी का ऑपरेशन हरिश्लाल एवं डॉक्टर रोहित राज द्वारा किया जा रहा था अंततः उसे मार डालने कि बाद मुझे येबताया गया आपकोचिंता करने कि ज़रूरत नहीं ये पपी हमने नहीं बेचा है बस इलाज़ किया और उन्होंने मेरे पपी को वैक्सीन डाल दिया ।आपको मैं बता दूँ महोदय वैक्सीन को सिरिंज में वो अंदर कमरे में डाल के ले आये और मुझे ना तो उसका डोस कि मात्रा ना वैक्सीनकानाम बताया गया। वैक्सीन डालने के बाद मुझसे मोटी रक़म वसूलने के बाद क़यी सारी दवाए दी गयी और उसके पैसे भि लिए गए । सारेभुगतान करने के बाद मैं अपने पपी को घर ले आया जिसके बाद मेरे पपी कि तबियत बिगड़ने लगी और फ़ीवर आने लगा और कल यानी04-07-2021 को काफ़ीतबियत बिगड़ने के बाद और मेरे काफ़ी आग्रह करने के हरिश लाल ने मुझे क्लिनिक में आने बोला वहाँ जाने परपता चला डॉक्टर रोहित राज उपस्थित नहीं है और उनके अनुपस्थिति में हरिश लाल ने खुद ही ट्रीटमेंट चालू कर दिया और घर भेज दियाघर आने के आधे घंटे में ही मेरा पपी ये दुनिया छोड़ के चला गया । कल सुबह ३ दवाई जो कि उनके डॉक्टर रोहित राज द्वारा दी गयी थीदेने के बाद हरिश लाल ने मुझसे कल rantac और Crocin खिलाया । मतलब एक ऐसा आदमी जो खुद डॉक्टर ना होते हुए भी मेरे छोटेसे पपी को 3 इंजेक्शन और 2 सेलायन और 8 मेडिसिन खिलवा दिया। 04-07-2021 को डॉक्टर नहीं मौजूद है ये उन्होंने एक बार नहींबताया। कल रात काफ़ीदेर तक पूछने पर उन्होंने मेरीपत्नी से कह दिया कि आपका पपी तो 38 दिन का था जबकी पहला वैक्सीन पपीके 45 दिनो में पड़ती है । इसका मतलब हरिश लाल ने मुझे २० दिनो का पपी बेच दिया बिनाकाग़ज़ात के बिना KCI सर्टिफ़िकेट और वोभी मनमाने दाम पर क्यूँ कि शिहतजु ब्रीड के पपी का दाम भारत सरकार द्वारा 20000-30000 (pet quality) तक रखा गया लेकिनमुझसे 38000 रुपये लिए गए मुझे शक है कि हारिश लाल पपी मिल (puppy mill) जो कि ग़ैरक़ानूनी है से जुड़े हुए है जिनका काम हैकुत्ते के बच्चे को समयसे पहले अलग कर लेना और फिर माँ को दूसरे बच्चे के लिए तैयार कर लेना । ये इंसानियत पे बदनुमा दाग हैमहोदय जब की पशओं की सुरक्षा के लिए काफ़ी लोग दिन रात काम करते है और हरिश जैसे लोग निडर हो कर ये सब कर रहे है। मेरीआपसे गुज़ारिशहै आप हरिश लाल पर सख़्त से सख़्त करिवायी करे ताकी मेरे साथ जो हुआ वो किसीऔर के साथ ना हो और हम अपनेपसुओ क़ो बचा के एक सुंदर संसार का निर्माण कर सके। बस यही पे मैं ख़त्म करता हूँ महोदय मेरे पॉज़ सारे डॉक्युमेंट्स एवं सबूत है। मैंपेमेंट डॉक्युमेंट जो कि ऑनलाइन किया मैने हारिश लाल क़ो वो अटैच कर रहा हूँ । आपकी प्रतीक्षा में ।
This statement has been copied from the FIR copy which I have filed against him.
His Bad Deeds:
1. Neither the breeder (Harish Lal) nor His Vet give any information about the legal rights of a puppy.
2. No documentation during selling of Pup.
3.In absence of VET Mr. Harish himself start treating dogs and pets which he is not supposed to do and neither he has any licence to treat a sick pet
4. He will not give you any receipt of payment receipt unfortunately and god sake I have made my maximum payments via Online so I have proof.
5. He sell puppy of age 20 days and may be lesser than that.
6. He is not responsible for any irreparable damage cause to your loved one baby (because your baby is just a source of income for him)
7. He will never tell you the actual age of pup and for money he can vaccinate your puppy whenever he wants to and can prefer medicine by his own.
8. After death of your loved one he will blame you that you have not taken right care of the pup
9. If you comment and give him rating less than 3 in google, Just dial, FB then your comment will be deleted in an hour or 2.
10. He create fake reviews and comments for gaining the trust of new pet owner.
Decision Makers
- Stop illegal sell of puppies in weaning period
- Stop illegal breeders
- No selling of pup below 8 weeks of age
- Authorised vet should treat a sick pet only