Shree Veerendra Heggade ji as Minority Affairs Minister.

Shree Veerendra Heggade ji as Minority Affairs Minister.

Started
9 July 2022
Signatures: 536Next Goal: 1,000
Support now

Why this petition matters

  •  

*अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री पद इस बार जैन समाज के रत्न श्री वीरेंद्र हेग्गडे जी को ही मिलना चाहिए. जैनियों यही मौका है आवाज उठाये !*

 

आज तक अल्पसंख्यक मंत्रालय का मंत्री पद जैन समाज को मिला नहीं है. अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री अब्बास नक़वी जी ने इस्तिफा दिया है. उनका राज्यसभा का कार्यकाल ख़तम हुआ है. अल्पसंख्यक मंत्रालय (भारत सरकार) को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अलग कर 29 जनवरी 2006 को बनाया गया था। *29/01/2006 से आज तक 06/07/2022, याने 17 साल के कार्यकाल में इस मंत्रालय के मंत्री सिर्फ मुस्लिम धर्म के संसद को ही मिला है. आज तक एक बार भी अल्पसंख्यक मंत्रालय जैन धर्म के संसद को मिला नहीं.* इसलिए देश भर के जैन समाज को अल्पसंख्यक मंत्री पद के मांग को लेकर आवाज उठानी चाहिए. इस साल, अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार का बजट Rs.5200 करोड़ की है. *जब से अल्पसंख्यक मंत्रालय का गठन हुआ तब से आज तक याने पिछले 17 सालो में  (2006-07  से 2022-23 तक) लगभग Rs.50000 करोड़ (Rs.50 thousand crores) अल्पसंख्यक मंत्रालय को भारत सरकार के बजट से मिले है.* Rs.50000 करोड़ , इतनी बड़ी राशि में कितना पैसा जैन समाज के विकास और संरक्षण के लिए मिला है.? *जैन समाज को 500 करोड़ भी नहीं मिला है.* मुस्लिम धर्म के धर्म स्थल के संरक्षण के लिए यानी वक़्फ़ बोर्ड प्रॉपर्टी के संरक्षण और विकास के लिए सैकड़ो करोड रूपए मिले है. *जैन धर्म के प्राचीन मंदिरो के संरक्षण और विकास के लिए एक रूपिया भी नहीं मिला है.!* कब जागेगा जैन समाज...? *जैन धर्म के कम से कम Rs.5000 करोड़ पिछले 17 सालो में डूब गए है.* दक्षिण में याने तमिलनाडु , कर्नाटक राज्य में तो *जैन समाज की गरीबी 50% से भी ज्यादा है* . पिछले 17 सालो में मुस्लिम धर्म में गरीबी और बेरोजगारी दोनों कम हुए है, सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण और विकास हुवा है. *परन्तु पिछले 17 सालो में जैन धर्म में गरीबी और बेरोजगारी दोनों बढ़े है, जैन धर्म के प्राचीन मंदिरो का ना तो संरक्षण हुआ है ना विकास.!* जितने भी मुस्लिम मंत्री आज तक बने है उन्होने सिर्फ अपने धर्म के विकास और संरक्षण पे ध्यान दिया है. *जैन धर्म को जानबूझ कर कमजोर किया गया है.!* बताने जैसे बहुत कुछ है. कुछ भी हो जाए इस बार *अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री पद श्री वीरेंद्र हेग्गडे जैसे व्यक्ति को ही मिले, मंत्रिमंडल में स्थान मिलना ही चाहिए.* अगर ये मंत्री पद श्री वीरेंद्र हेग्गडे जी को मिलता है तो, हमें पूरा विश्वास जैन धर्म के विकास और संरक्षण वो अच्छी तरह से कर पाएंगे . *बस स्मृति ईरानी जी को एडिशनल चार्ज दिया गया है.* स्मृति ईरानी जी के पास पाहिले ही बाल और महिला विकास मंत्रालय है . *इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है.*

 

*2006 से अब तक 5 अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री और उनके कार्यकाल:*

1 - अब्दुल रहमान अंतुलय 2006-09

2- सलमान खुर्शीद 2009-12

3- के रहमान खान 2012-14

4- निजमा हेपतुल्ला 2014-16

5- मुख़्तार अब्बास नक़वी 2016-22. 

 

*17 सालो में सरकार से कितना पैसे अल्पसंख्याक मंत्रालय को मिला है:*

2006-07- Rs.143 करोड़ .

2007-08 Rs. 363 करोड़

2008-09 Rs. 664 करोड़

2009-10 Rs.1740 करोड़

2010-11 Rs.2600 करोड़

2011-12 Rs. 2850 करोड़

2012-13 Rs.3135 करोड़

2013-14 Rs.3511 करोड़

2014-15 Rs.3711 करोड़

2015-16 Rs.3712 करोड़

2016-17 Rs.3800 करोड़

2017-18 Rs.4111 करोड़

2018-19 Rs.4700 करोड़

2019-20 Rs.4700 करोड़

2020-21 Rs.5029 करोड़

2021-22 Rs.5020 करोड़

2022-23 Rs.5020 करोड़

  कुल -Rs. 49789 करोड़

 

*जैनियों अब तो जागो.! अपना स्वाभिमान जगाओ, कितने दिन चुप रहेंगे ऐसे ही , अब नहीं तो कब?* 

जैन धर्म के विकास और संरक्षण के लिए इस मंत्री पद बहुत जरुरी है . *आवाज उठाये इस बार जैन रत्न श्री वीरेंद्र हेग्गडे जी को अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री बनाये.* यह मैसेज पुरे भारत भर के जैनो के साथ प्रधानमंत्री तक जाना चाहिए , जितना हो सके उतना फॉरवर्ड कर दिजिये.

 

      *MissionJainism*

--------------------------------------

*महेश जैन.*

International Jain Revolution Forum

  1.  
Support now
Signatures: 536Next Goal: 1,000
Support now