बैंको में रखे पैसे पर सुरक्षा की गारंटी

बैंको में रखे पैसे पर सुरक्षा की गारंटी

शुरू कर दिया
5 नवंबर 2019
को पेटीशन
RBI, भारत सरकार और
हस्ताक्षर: 5अगला लक्ष्य: 10
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया PARDEEP TOMAR

आज बैंकों में रखे हमारे पैसो का हमे ही भरोसा नही कि ये हमे मिलेगा भी या नही । हर आदमी दिन रात मेहनत करके ,पाई पाई बचा कर पैसे जोड़ता है और उसे फिर ये बैंक वाले अपनी गलतियों की वजह से अपने लिए इस्तेमाल करके पैसे के मालिक को मरने के लिए छोड़ देते है अतः आज आवश्यकता है कि बैंक में पैसे जमा करने वाले हर नागरिक को उसके पैसों की सुरक्षा मिले और बैंक की गलतियों का खामियाजा आम आदमी ना भुगते ,उसे बैंक स्वयं भुगते।

अब भारत सरकार और RBI को इस और ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि जब भारत का नागरिक देश मे आने वाली समस्याओं में सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते है तो अब सरकार और RBI की जिम्मेदारी बनती है कि हर नागरिक को उसके पैसे की सुरक्षा का भरोसा दे साथ ही जो भी बैंक अपनी गलतियों की वजह से बर्बाद हो तो उस बैंक के अधिकारियों ,उसका ऑडिट करने वाले कर्मचारी के ऊपर सख्त से सख्त करवाई की जाए।

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 5अगला लक्ष्य: 10
अभी समर्थन करें