देश मांगे इंसाफ # सुशांत सिंह राजपूत

देश मांगे इंसाफ # सुशांत सिंह राजपूत
मान्यवर,
विषय:- नमो सेना हरियाणा द्वारा, स्वर्गिय सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के विषय में सी बी आई जांच की मांग हेतु पत्र।
जैसा कि आजकल देश में एक भारी रोष और आक्रोश फैला हुआ है, क्योंकि एक छोटी सी जगह से आए हुए युवक ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में बहुत बड़ा नाम कमाया, जिसकी वजह से फिल्मी दुनिया के कुछ लोगों के मन में डर बैठ गया था, कि अगर यह लड़का ज्यादा समय तक टिका रहा गया तो हम लोगों का काम नहीं चल पाएगा।
ऐसे प्रतिभाशाली और करिश्माई युवक का नाम है सुशांत सिंह राजपूत, जिसने कुछ ही समय पहले अपने मुंबई के घर में मानसिक दवाब और शोषण की वजह से एक दुखद कदम उठाया।
इस हादसे के बाद पूरे देश में एक ही प्रश्न था, कि क्यों इतनी कम उम्र और इतने प्रतिभाशाली युवक ने एकदम से, बिना किसी बड़ी वजह के ऐसा दुखद कदम क्यों उठाया, जबकि अभी इसका कैरियर फिल्मी दुनिया में शुरू ही होने वाला था।
सुशांत राजपूत बचपन से ही पढ़ाई में और सामाजिक तौर पर बहुत ही प्रतिभाशाली थे और सबको सांसारिक दुखों से लड़ने के लिए प्रेरणा भी देते थे, परंतु खुद ऐसी कौन सी वजह थी, जिसकी वजह से उन्हें एकाएक ऐसा कदम उठाना पड़ा।
पूरे देश में कई राजनीतिक दल और कई बड़ी फिल्मी हस्तियां यह भी कह रही हैं की बॉलीवुड के कुछ बड़े चेहरों ने जानबूझकर उन्हें ऐसे दुखद कदम की तरफ धकेला है और ऐसी-ऐसी परिस्थितियां पैदा कि, उनके पास इस कदम के अलावा कोई और रास्ता ना मिले।
हम सभी युवा साथी चाहते हैं की, इस केस की बड़ी गहराई और सावधानी के साथ सीबीआई जांच हो, जिससे कि और किसी व्यक्ति को ऐसे दबाव में आकर ऐसा घृणित कदम ना उठाना पड़े।
बहुत से छोटे शहरों के युवक और युवतियों के सपने होते हैं, कि हमें भी फिल्मी दुनिया में नाम कमाने का मौका मिले, परंतु यहां पर बैठे कुछ बड़े चेहरे ऐसे लोगों का सामाजिक व मानसिक शोषण करते हैं।
इसीलिए हम सब की मांग है कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए जिससे कि सभी को अपने सपने पूरे करने का भरपूर मौका मिले और वह खुशी से अपनी जिंदगी जी सके।
आदरणीय, इस विषय पर देश के कई राजनीतिक और सामाजिक संस्थाएं, देश के भिन्न भिन्न राज्यो में अपने अपने क्षेत्र के संबंधित विभाग में ज्ञापन सौंप रही है।
कृपया, इस विषय पर उचित व जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए, ऐसा हमारा निवेदन है।
धन्यवाद
नमो सेना, हरियाणा