बुलट ट्रैन का नामकरण अभिनंदन किया जाएं

बुलट ट्रैन का नामकरण अभिनंदन किया जाएं
0 व्यक्ति ने साइन किए। 25 हस्ताक्षर जुटाएं!
25 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!

Prithvi singh deu ने Piyush Goyal (Union Minister for Railways) और को संबोधित करके ये पेटीशन शुरू किया
प्रिय देशवासियो,
आप सब जानते हैं कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाना है तथा उस ट्रैन के नामकरण को लेकर भारत सरकार द्वारा सुझाव भी माँगा गया था।बुलेट ट्रेन के नामकरण व लोगो के विजेता के लिए एक लाख रूपये का इनाम भी रखा गया था।
लेकिन हम देशवासी चाहते है कि इस बुलेट ट्रेन का नाम हमारे जांबाज वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के नाम से अभिनंदन हो ताकि जब भी कोई देशवासी इसे देखे तो उसके दिल मे ऐसे योद्धाओं का ख्याल आए जो दुश्मन देश मे भी जरा सा विचलित नही हुआ तथा जिसमे सिमित संसाधनों से भी दुश्मन देश के F16 जैसे अत्याधुनिक फाइटर विमान को मार गिराया।
आप सभी देश वासी मेरे साथ इस मुहिम का हिसा बने।इसे सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर करे।
आओ रियल हीरो का अभिनंदन करे।
जय हिंद!
0 व्यक्ति ने साइन किए। 25 हस्ताक्षर जुटाएं!
25 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!