For Correction of Wrong Electricity Bills in Sheohar

For Correction of Wrong Electricity Bills in Sheohar

आपका ध्यान आकर्षण करना है कि शिवहर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में जो मीटर लगाया गया है उनकी रीडिंग नहीं लिया जाता बल्कि अपनी मर्जी से आपका रेवेन्यू डिपार्टमेंट शिवहर में एक रीडिंग डाल देता है और वह रीडिंग एवरेज रीडिंग बन जाता है कस्टमर का और कस्टमर को एक लंबा चौड़ा बिल थमा दिया जाता है बाद में उस बिल को कम करने के लिए रिश्वत की मांग की जाती है मीटर रीडर के द्वारा रिश्वत ना देने पर मकान की कुर्की तक होने का भय दिखाया जाता है और एक अच्छा खासा रकम वसूल किया जाता है जो कर्मचारी के जेब में जाता है अतः आपसे अनुरोध है कि मीटर की वास्तविक रीडिंग देखते हुए मीटर स्थल पर ही इन विवादित बिल को सुधार कर सही रीडिंग लेकर जायद अमाउंट का डिमांड लेटर दिया जाए ताकि ग्राहक और डिपार्टमेंट दोनों के लिए सुविधाजनक हो जिसका वास्तविक मीटर रीडिंग 726 है उस काबिल 30005 कैसे हो सकता है