#sadaksurakshaNH33 पर सडक सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करे

#sadaksurakshaNH33 पर सडक सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करे

शुरू कर दिया
8 फ़रवरी 2020
को पेटीशन
NitinGadkari
हस्ताक्षर: 187अगला लक्ष्य: 200
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया sangram

कोडरमा जिला के डोमचांच निवासी राजेश कुमार साव और उनकी माँ अपने बेटी का विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे इस दौरान NH33 पर हुए  सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई और पूरा शादी का माहौल चंद मिनटों में ग़मगीन हो गई , बेटी अपने ससुराल का दरवाजा भी नहीं देख पाई और वापस उसे अपने पिता के मौत की घटना पर आना पड़ा !  यह दर्दनाक हादसे से पुरे इलाके मातम  में बदल गया !

कोडरमा की सड़क NH33 जो बिहार झारखण्ड की दो राजधानी पटना रांची को जोडती है , जिस पर सड़क हादसा मानो मौत का दरवाजा बन गया हो !

सन 2017-18 दो वर्षो में 185 मौत हुई | और इतने घरो का कमाऊ सदस्य सड़क दुर्घटना में मारे गए |

हम भारत सरकार के सडक मंत्री नितिन गडकरी से यह मांग करते है की  

 कृपया मेरे पिटीशन पर हस्ताक्षर करें और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि  NH33 को मरम्मत करवाते हुए सडक को  वन वे किया जाए जिससे सड़क हादसे की घटना को कम किया जा सके! 

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 187अगला लक्ष्य: 200
अभी समर्थन करें