Promote Nios students without exam
Promote Nios students without exam
Respected
Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ji
Education Minister Govt Of India
Dear Sir,
CBSE के Student's को लेकर जो आपने कहा है की CBSE Board के 10th के Exam नहीं होंगे और उन बच्चों को Promoted Pass किया जाएगा
#Promote_NIOS_Students
क्योंकि देश में Corona से काफी प्रॉब्लम है जिससे यह दिक्कत हो सकती है कि बच्चों के बीच में भी यह संक्रमण फैल सकता है हम इस फैसले का सम्मान करते हैं कि आपने बच्चों की स्वास्थ्य को देखकर यह कदम उठाया है l
#Promote_NIOS_Students
लेकिन Sir मैं आपका ध्यान आपके ही Under में एक NIOS Board बोर्ड आता है जिसमें भी Students 10th और 12th का Exam देते हैं लेकिन अभी तक उन बच्चों के बारे में ना किसी ने कुछ कहा है ना उनके बारे में सोचा है ?
#Promote_NIOS_Students
तो इस Petition के माध्यम से मैं आप तक यह बात पहुंचाना चाहता हूं कि NIOS Board के जो Student's है वह भी 10वीं और 12वीं का Exam देते हैं All Over India में तो कृपया करके आप उन सभी बच्चों को भी कि Promoted Pass करने का रास्ता निकाले।
#Promote_NIOS_Students
मैं जानता हूं किआप NIOS के Students के स्वास्थ्य की चिंता जरूर करेंगे तो आप से गुजारिश है कि आप NIOS Board के Student's को भी Promoted Pass करने की प्रक्रिया शुरू करें जिससे कि Students और Parent's की परेशानी दूर हो जाये और वह आगे की तैयारी अपनी शुरू कर दें ।
धन्यवाद !
Pi study circle
7303838500
#Promote_NIOS_Students