RRC Group D Exam Date

RRC Group D Exam Date

0 व्यक्ति ने साइन किए। 25,000 हस्ताक्षर जुटाएं!
25,000 साइन के बाद ये पेटीशन Change.org पर साइन पाने वाली टॉप पेटीशनों में से एक बन सकेगी!
Umang Study ने MINISTRY OF RAILWAYS, GOVT. OF INDIA और को संबोधित करके ये पेटीशन शुरू किया

दिनांक 23 फरवरी 2019 को भारतीय रेलवे द्वारा 103769 विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली गई जिसके ऑफिशल नोटिफिकेशन में एक्सपेक्टेड एक्जाम डेट सितंबर से अक्टूबर 2019 के बीच दिया गया सितंबर से अक्टूबर 2019 बीत जाने के पश्चात दिनांक 5 सितंबर 2020 को रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन माननीय श्री वीके यादव सर के द्वारा कहा गया कि रेलवे में तीन तरह की भर्तियों की परीक्षाएं 15 दिसंबर 2020 से शुरू कर दी जाएगी एवं पुणः रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन माननीय श्री वी के यादव सर के द्वारा दिनांक 1 दिसंबर 2020 को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि रेलवे के मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड केटेगरी की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी जो कि 18 दिसंबर को खत्म हो जाएंगी एवं यह परीक्षा 15 दिसंबर को शुरू हुई थी और 18 दिसंबर को खत्म भी हुई तथा रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के संबंध में कहा गया कि यह परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होकर मार्च अंत तक चलेगी तथा यह परीक्षा 28 दिसंबर को शुरू भी हुई परंतु COVID-19 के कारण यह परीक्षा मार्च अंत में खत्म ना होकर 31 जुलाई 2021 को खत्म हुई साथ ही साथ इसी प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा गया कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा अप्रैल से लेकर जून 2021 के बीच में करवा लिया जाएगा क्योंकि एनटीपीसी की परीक्षा ही मार्च में खत्म नहीं हुई इसलिए ग्रुप डी की परीक्षा अप्रैल में संभव नहीं थी परंतु इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार यदि हम चले तो इस हिसाब से जुलाई में एनटीपीसी खत्म होते ही अगस्त में ग्रुप डी प्रारंभ हो जानी चाहिए थी परंतु आज 9 अक्टूबर 2021 है एवं अभी तक ग्रुप डी परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी नोटिस रेलवे के द्वारा नहीं जारी की गई है यहां तक कि दिनांक 6 अगस्त 2021 को राज्यसभा में हमारे माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की वर्तमान स्थिति पूछी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक ग्रुप डी की केवल और केवल परीक्षा आयोजन एजेंसी means एग्जामिनेशन कंडक्टेड एजेंसी को नियुक्त किया गया है ! विद्यार्थियों के द्वारा अपने स्तर से हरसंभव प्रयास किया गया चाहे वह ईमेल हो फोन कॉल हो आरटीआई हो पीजीपोर्टल हो राइट टू प्राइम मिनिस्टर हो या फिर फिजिकल विजिट की बात हो विद्यार्थियों द्वारा आरआरबी पटना भी विजिट किया गया आरआरबी भोपाल भी विजिट किया गया तथा कुछ शिक्षकों द्वारा रेल भवन नई दिल्ली भी विजिट किया गया जहां से किसी भी प्रकार की कोई भी पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिली अतः यह ऑनलाइन साइन पिटिशन हमारा अंतिम प्रयास है इसके बाद हमें फिजिकल प्रोटेस्ट के लिए मजबूरन आगे आना पड़ेगा आशा करते हैं माननीय रेल मंत्री तथा रेलवे बोर्ड तक हमारी बात पहुंचेगी एवं वे लोग जल्द से जल्द इस पर कोई ना कोई निर्णय लेंगे जिससे की एक करोड़ 15 Lakh विद्यार्थियों की समस्याएं कम हो सकेगी

धन्यवाद

समस्त रेलवे ग्रुप डी एस्पायरेंट्स

0 व्यक्ति ने साइन किए। 25,000 हस्ताक्षर जुटाएं!
25,000 साइन के बाद ये पेटीशन Change.org पर साइन पाने वाली टॉप पेटीशनों में से एक बन सकेगी!