जब कमरे मे रहे ही नही तो किराया क्यूँ दे ?

जब कमरे मे रहे ही नही तो किराया क्यूँ दे ?
Why this petition matters
पिछले कई दिनों से देश कोरोना महामारी से ग्रसित है तथा हर जगह कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रोज स्थिति बत से बत्तर हो रही है, इस समय मे लोग अपनी जान बचा रहे है । सभी काम बन्द है पैसे की आवक बन्द हो गयी है । मध्यम वर्गीय परिवार तो जेसे तेसे टाईम पास करके दिन निकाल रहे है। कुछ घरो मे तो खाने-पीने की भी बहुत समस्या है।जेसे ही लॉक डाउन लगा था । किसी को पता नही था की लॉक डाउन कितने टाईम तक चलेगा। इस कारण विध्यार्थी अपना कमरा खाली नही कर पाये । आज भी स्थिति सुधरी नही है और अभी कब जाना होगा कोई कुछ पता नही है । अभी आय का स्त्रोत बन्द हो जाने की वजह से विध्यार्थी अपना आवास शुल्क देने मे समर्थ नही है ।
अतः हम राष्ट्रीय छात्र परिषद विध्यार्थी के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन करते है की वे छात्रो के आवास शुल्क माफ करने की कृपा करे ।
धन्यवाद
Decision-Makers
- M.P government
- And M.p Governor