Graduate and PG nurses working under state GOVT want PRAMANENT post in nursing Colleges

Graduate and PG nurses working under state GOVT want PRAMANENT post in nursing Colleges

18 have signed. Let’s get to 25!
Started

Why this petition matters

Started by Khemaram Loyal

राजस्थान सरकार अपने बजट 2022 में घोषणा की है कि हर जिले में राजमेश से नर्सिंग कॉलेज खोली जाएगी और इनमे भर्ती राजमेस से होने की संभावना है ।

सभी राजस्थान की सेवारत नर्सेज जो की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं जिन्होंने स्टडी लीव (स्वय के खर्चे से) लेकर उच्च शिक्षा ली है ताकि जब सरकार नर्सिंग कालेज खोले तो इनके एक्सपीरियंस और शैक्षणिक स्तर के आधार पर इन्हें इन कॉलेजों में क्लिनिकल और टीचिंग एक्सपीरियंस को नर्सिंग शिक्षा को और ऊंचे आयाम देने में सरकार इनको वरीयता देगी लेकिन अभी दुर्भाग्य है इस प्रोफेशन का को सरकार सभी को राजमेष सोसाइटी को देने जा रही है। और एक भी pramanent पोस्ट नहीं क्रिएट की है

जिससे की इन सभी सेवारत नर्सेज के हितों पर बहुत बड़ा कुठाराघात हैं हम सभी सरकार से मांग करते है की इन सभी कॉलेजों में स्थाई पद क्रिएट करते हुवे INC के नियमानुसार स्थाई भर्ती प्रक्रिया से पद भरे जावे और आधे पद सेवारत नर्सेज की योग्यता और एक्सपीरियंस के आधार पर भरे जावे।

जय राजस्थान जय नर्सेज

18 have signed. Let’s get to 25!