Strict law against rape

Strict law against rape

शुरू कर दिया
1 दिसंबर 2019
को पेटीशन
हस्ताक्षर: 446अगला लक्ष्य: 500
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया varsha rajpurohit

हैदराबाद में हैवानियत का वो रूप भी देख लिया जों शायद सरकार को देश कि बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी कि सारी सीमा पार करने कि जुर्रत करने वालों को सबक़ सिखाने के लियें कोई ऐसा क़ानून बनायें जिससे अपराध करने वाला अपराध करने से पहले उसके अंजाम के ख़ौफ़ से क़हरा उठें ।हर बार कोई ऐसा हादसा पुरे देश को झकझोर देता हैं लोग इन घटनाओं से क्रोधित भी होते हैं और दुखी भी होते हैं क्यू कि हर इंसान इस तरह कि घटनाओं को अंजाम देने वालों को सबक़ सीखाना चाहती हैं पर कुछ दिन समाचार पत्रों कि सुर्ख़िया बन के वो घटना पुरानी हों जाती हैं ।लोग अपने कार्यों में व्यस्त हों जातें हैं पर अचानक से देश के किसी कौने में हुयी किसी बहन बेटी पर हुयी दरिंदगी भरी घटना फिर से सवाल खड़ा करती हैं कि हैं भगवान यें सब कैसे रुकेगा ।आज देश को बुलेट ट्रेन और चाँद पे जाने से ज़्यादा ज़रूरी हैं देश कि बेटियों कि सुरक्षा के किए कोई क़ानून बनाने का जिसकी वजह से इन घटनाओं को लगाम लग सकें ।अरे सरकारें बनाने के लिए आधी रात को फ़ैसले सुनाये जाते हैं ,आतंकवाद और भ्रष्टाचार कि कमर तोड़ने के लिए क़ानून बनाए जा सकते हैं तो देश कि सरकार में इस हेवनियत को ख़त्म करने का भी क़ानून बनाना चाहिए ।बेटियों को बचाने के किए और पढ़ाने के लिए नारा देने वाली सरकार से उम्मीद करते हैं कि ऐसा क़ानून बनाए कि लोग आपको इतिहास में याद करे ।

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 446अगला लक्ष्य: 500
अभी समर्थन करें