Don't Take School Fee's Of COVID-19 From March 2020 to Till End COVID-19 Periods.

Don't Take School Fee's Of COVID-19 From March 2020 to Till End COVID-19 Periods.

0 have signed. Let’s get to 200!
At 200 signatures, this petition is more likely to be featured in recommendations!
AKHLESH KUMAR started this petition to Government of India and

1. ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ भारत सरकार, राज्य सरकारों  , C.B.S.E. , I.C.S.E. और तमाम तरह के शिक्षण संस्थानों से मांग करता है कि हिन्दुस्तान के सभी बच्चो को कोरोना काल का संपूर्ण फीस माफ किया जाए। 

2. ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ भारत सरकार से मांग करता है कि पूरे भारतवर्ष में समान शिक्ष नीति का निर्माण किया जाए एवम तत्काल प्रभाव से पूरे भारतवर्ष में एक ही पाठ्यक्रम(C.B.S.E. ) का अध्ययन के लिए उपयोग किया जाए ताकि बच्चो में भेदभाव न रहे। 

3. देश के सभी विद्यालयों में 25% गरीब बच्चो का नामांकन व्यावहारिक रूप से लागू कराई जाए जो पहले से निर्धारित है।

4. देश के सभी निजी-सार्वजनिक विद्यालयों में बच्चों के लिए जो भी  निर्णय लिया जाए उसमें ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ के प्रतिनिधि / बच्चो के अभिभावको के साथ बैठकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाए। 

5. ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ भारत सरकार से मांग करता है कि जिस प्रकार से बैंको  के मनमानी को रोकने के लिए आर बी आई है, टेलीफोन के लिए ट्राई है, इंश्योरेंस के लिए आई आर डी ए है ठीक उसी प्रकार से विद्यालयों की मनमानी और क्रूरतापूर्ण रवैए के खिलाफ SIKSHA NIYAMAK AAYOG का गठन हो और इस आयोग का दायरा BASIC EDUCATION से लेकर HIGHER EDUCATION तक होना चाहिए। 

उपरोक्त सभी प्रकार के मांगो पर जबतक सरकार मिलकर निर्णय नही करती है तबतक आन्दोलन जारी रहेगा।

सभी अभिभावकगण से अनुरोध है कि इस जनहित के कार्य के लिए अपना समर्थन जरूर करे। 

          "ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ ""

0 have signed. Let’s get to 200!
At 200 signatures, this petition is more likely to be featured in recommendations!