शिव विहार metro पर बिना रुकावट आना-जाना

शिव विहार metro पर बिना रुकावट आना-जाना

43 लोगों ने साइन किए। 50 हस्ताक्षर जुटाएं!
50 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!
प्रभात शर्मा ने DMRC OFFICIALS और को संबोधित करके ये पेटीशन शुरू किया

Pink line metro, शिव विहार metro से शुरू होती हैं जो केवल तीसरे station जोकि 6 मिनट दूरी पर स्थित, मौजपुर - बाबरपुर station तक जाकर खत्म हो जाती है। इसकी वजह से बहुत से यात्रियों का कई मिनटों का समय व्यर्थ होता है क्योंकि पिछली metro से उतरना और मौजपुर से दूसरी metro लेने में इतना समय लगता है जिसमे हम 1 station आसानी से पार कर सकते हैं। कभी -2, इससे भी कहीं ज़्यादा लगभग 6 मिनटों तक दूसरी metro की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। यही नहीं शाम को हमेशा हर metro जो welcome station से निकलती है वो हमेशा जाफराबाद स्टेशन या उससे आगे रुककर तकनीकी खराबी होने का खेल खेला जाता है और कम से कम 2 मिनट तक रास्ते में सभी यात्रियों का समय व्यर्थ किया जाता है। इसके बाद जब कोई metro मौजपुर खड़ी होती है वो track से निकलती है और तब जाकर रुकी हुई metro आगे बढ़ती है। इतना ही नहीं कभी - 2 तो platform के दूसरी ओर metro लाकर रोकी जाती है जिसके उपरांत सभी यात्रियों को सीढ़ियों से नीचे उतरकर दूसरी ओर शिव विहार metro में चढ़ने के लिए जाना होता है। अतः इसकी वजह से बच्चे, बूढ़े नौजवान जिसमें मुख्य रूप से नौकरीपेशा भीड़ को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम से ये मांग की जाती है कि बिना किसी देरी के इन समस्याओं को दूर किया जाए और शिव विहार metro station पर सभी गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से बिना रुकावट अविलंब शुरू किया जाए जिससे यात्रियों को जिनका धन मेट्रो के संचालन हेतु उपयोग में लाया जाता है उन्हें इसका संपूर्ण लाभ मिले।

43 लोगों ने साइन किए। 50 हस्ताक्षर जुटाएं!
50 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!