To conduct all upcoming exams of under graduate and post graduate students in online mode.

To conduct all upcoming exams of under graduate and post graduate students in online mode.
यह पेटीशन क्यों मायने रखती है
हम RDVV यूनिवर्सिटी के अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट के विद्यार्थी हैं और हम आने वाले परीक्षा को ऑफलाइन तरीके से करवाने का विरोध करते है और उसे ऑनलाइन या ओपन बुक पद्धति से करवाने की मांग करते हैं । जैसे की अभी कोरोना की तीसरी लहर में एग्जाम लेना उचित नहीं है। हम विद्यार्थियों की पूरी पढ़ाई ऑनलाइन क्लास के रूप में ली गई है और अब परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है । और हमारे प्रिय मामा शिवराज सिंह जी और हमारे मंत्री मोहन यादव जी का कहना है कि अगर इस वर्ष भी परीक्षा भी परीक्षा ऑनलाइन तरीके से हुई तो विद्यार्थियों की डिग्री में प्रश्न उठेगा और उन्होंने ये भी कहा है कि अगर किसी विद्यार्थी को कोरोना हो भी जाता है तो उसकी परीक्षा दस दिन बाद ले जाएगी , तो में इसका जवाब देना चाहता हु की अगर ऐसी बात है तो Rgpv युनिवर्सिटी की परीक्षाएं तो ऑनलाइन तरीके से करवाई गई हैं तो क्या उनकी डिग्री में प्रश्न तो नही उठेगा क्या ? और कोरोना सिर्फ उन्ही विद्यार्थियों के लिए घटक हैं क्या ? तो कृपया करके इस विषय में पुनः विचार किया जय और विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया जाए �