जब तक कोरोना खत्म नहीं होता तब तक स्कूल नहीं खोले जाएं

जब तक कोरोना खत्म नहीं होता तब तक स्कूल नहीं खोले जाएं

शुरू कर दिया
1 जून 2020
को पेटीशन
Department of Education और
हस्ताक्षर: 901अगला लक्ष्य: 1,000
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया Shailendra Dubey

भारत सरकार ने जुलाई में स्कूल खोलने की कवायद शुरू कर दी है और अगर जुलाई में स्कूल खुलते हैं तो ये ये सरकार की सबसे बड़ी गलती साबित होगी। सरकार ऐसे समय पर स्कूल खोलने जा रही है जब हम सब ये जानते हैं की कोरोना महामारी से बचने को कोई सटीक उपाय अभी उपलब्ध नहीं हैं।

कोरोना काल में स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की और उसके सकारात्मक परिणाम भी आये और स्कूलों ने इस बात को माना भी। इन सब बातों को देखते हुए में मैं यही चाहूंगा की स्कूल ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को चालू रखें। जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बन जाती या कोरोना के केस खत्म नहीं हो जातेतब तक सभी अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजें, क्या पता स्कूल भेजकर हम अपने बच्चों को किसी अनजान खतरे में डाल दें। बच्चे बहुत भोले होते हैं उन्हें ये सोशल डिस्टनसिंग, 2 गज की दूरी की समझ इतनी आसानी से नहीं आ सकती, पर ये समझ हमको तो है।

राज्य और केंद्र सरकार में बैठे मंत्रियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निवेदन है कि अभिभावकों की इस परिस्थति को समझें और इसका कोई उचित समाधान निकालें आखिर उनके भी बच्चें है क्या वो ऐसी परिस्थिति में अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे|

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 901अगला लक्ष्य: 1,000
अभी समर्थन करें