एलआईसी के आईपीओ का विरोध करिए

एलआईसी के आईपीओ का विरोध करिए

1,450 लोगों ने साइन किए। 1,500 हस्ताक्षर जुटाएं!
शुरू कर दिया
को पेटीशन
Central Government

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया Mahima Sharma

भारतीय जीवन बीमा निगम देश की आम जनता की छोटी छोटी बचतो को गतिशील करके राष्ट्र के विकास  विशेष रुप से इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए धन उपलब्ध कराता है l एलआईसी विशेष रुप से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाली जनता के जीवन बीमा सुरक्षा हेतु उन्हें कम प्रीमियम पर सुरक्षा उपलब्ध कराता है l माइक्रो इंश्योरेंस के माध्यम से निम्न आय वर्ग के तमाम मजदूरों को बीमा की सुरक्षा प्रदान करता है l 

1सितंबर 1956 को मात्र 5 करोड़ की जमा पूंजी से प्रारंभ किया गया व्यवसाय आज लगभग 40 लाख करोड़ रुपयों की संपत्ति अर्जित कर चुका है l इसने समय-समय पर गिरते शेयर बाजार को संभालने का कार्य किया है l भारतीय जीवन बीमा निगम ने सड़क ,परिवहन, विद्युत, स्वच्छ पेयजल, सिंचाई,आवास ,पुलों, रेलवे आदि सहित अधोसंरचना के विकास के लिए अतुलनीय योगदान किया है l एलआईसी गोल्डन जुबली फंड के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति निम्न आय वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान करता है l

एलआईसी का आई पीओ लाए जाने उपर्युक्त समस्त सामाजिक कार्य निश्चित रूप से प्रभावित होंगे l पॉलिसी  धारक तथा सामाजिक हित के कार्य प्रभावित होंगे, अतः एलआईसी के आईपीओ का मैं विरोध करती हूं एवं भारत सरकार से एलआईसी का आईपीओ वापस लिए जाने की मांग करती हूं मेरी आप से अपील है कि कृपया एल आई सी के आईपीओ के इस पिटिशन पर हस्ताक्षर कर इसका विरोध करिए |

1,450 लोगों ने साइन किए। 1,500 हस्ताक्षर जुटाएं!