नैनीजोर की जनता मांगे अस्तपताल

नैनीजोर की जनता मांगे अस्तपताल

Started
1 June 2020
Petition to
Signatures: 19Next Goal: 25
Support now

Why this petition matters

Started by Yuva Path

सिर्फ खोखले दावें और झूठे वादे के अलावा कुछ नहीं मिला है नैनीजोर को ,जब जब चुनाव आता है। नेता जी आते है। नैनीजोर की भोली भली जनता हो चुनावी जुमलों का एक पुलिंदा थमा कर चले जाते है।

अपने क्षेत्र में विकाश की राह देखते देखते एक पीढ़ी तरुण से युवा हो गयी और एक पीढ़ी के युवा बुढ़ापे की और बढ़ चले है। लेकिन एक अस्तपात नहीं बन पाया गांव में।

किसी ज़माने में अस्तपताल की बिल्डिंग भी बनी लेकिंग डॉक्टर साहब नहीं आये , मेडिकल फैसिलिटी नहीं आयी।

इस बार क्या है जनता की डिमांड ?
रोजगार और गांव का अपना एक अस्तपताल।

क्या आप नैनीजोर की जनता के हक़ में अपना समर्थन देंगे ?
अगर हाँ , तो हमारी आवाज को आगे तक शेयर कीजिये। नैनीजोर की जनता की हक़ की लड़ाई को एक दिशा मिल सके।

युवापथ

Support now
Signatures: 19Next Goal: 25
Support now

Decision Makers