We demand from BHU & Varanasi administration to cancel the room rents for BHU Students.

We demand from BHU & Varanasi administration to cancel the room rents for BHU Students.
BHU में ज्यादातर छात्र-छात्राएं मध्यमवर्गीय परिवार या गरीब परिवारों से आते हैं। यूनिवर्सिटी में होस्टल सुविधा की कमी के कारण स्टूडेंट्स छितुपुर, लंका, हैदराबाद गेट, नरिया, दुर्गाकुंड जैसे जगहों में रूम लेकर रहने को मजबूर हैं। लॉकडाउन के कारण आनन फानन में छात्रों को अपना साजो-सामान अपने कमरे में छोड़कर घर जाना पड़ा। और इसी दौरान सभी काम काज बन्द हो जाने से लाखों परिवारों की आय बन्द हो गयी। मजदूरों किसानों सहित अन्य गरीब परिवारों की स्थिति बदतर हो गयी है और ऐसे समय में उन्ही परिवारों से आने वाले छात्रों से हज़ारो का रूम रेंट मांगा जाना अन्यायपूर्ण है। कई मकान मालिकों ने किराए के लिए छात्रों पे दबाव बनाना शुरू कर दिया है जिससे घर के आर्थिक तंगी के बावजूद किसी तरह उन्हें रूम रेंट भरना पड़ रहा।
ऐसे समय में भगतसिंह छात्र मोर्चा ये मांग करता है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए BHU प्रशासन और वाराणसी प्रशासन रूम लेकर रहने सभी छात्र-छात्राओं का रूम रेंट माफ करने का आदेश जारी करें।