Let Harsh Joshi sir remain AIM's Malhar Ashram Coach.

Let Harsh Joshi sir remain AIM's Malhar Ashram Coach.
यह पेटीशन क्यों मायने रखती है
1.एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन ने 3 वर्ष पूर्व मल्हार आश्रम रनर्स क्लीनिक हर्ष जोशी को नियुक्त कर प्रारंभ किया था । कोच ने नये नये तरीके और अथक प्रयासों से 0 से लगभग 150 सदस्यों तक पहुंचाया है । अधिकांश सदस्य 4 कदम चलने लायक नहीं थे जो आज 10, 21 और 42 कि मी रनिंग करते है । कई धावको ने शहर, प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर पर एआइएम का नाम रोशन किया है । 2 वर्षो में अन्तरराष्ट्रीय आपदा करोना में जब सारे क्लीनिक बंद कर दिये गये थे तब भी हर्ष सर ने व्यक्तिगत रूची लेकर आनलाइन कोचिंग जारी रखी और सदस्यों को फिटनेस के लिये प्रेरित करते रहे । इसी दौरान मैं खुद कोरोना से पीड़ित हुआ और 40 दिन हास्पीटल में भर्ती रहा । मृत्यु को नजदीक से देखा । कई समस्या आती रही । सांस लेने में दिक्कत थी । उस दौरान सर का मार्ग दर्शन वाट्स अप पर मिलता रहा । हास्पीटल से छुट्टी के बाद सेचुरेशन 90 के आसपास और पांव एक कदम भी आगे बढ़ने को तैयार नहीं थे । कोविड के पहले दौर में जब डर के मारे लोग अपनो से दूर हो रहे थे उस समय हर्ष सर मेरे घर आकर निस्वार्थ भाव से ब्रीदिंग एक्सरसाइज और अन्य एक्सरसाइज 2-2 घंटे करवाते थे । यह सब मुझे इसलिए बताना पढ़ रहा है कि योग्य, कुशल, परिश्रमी, एआईएम के पदाधिकारियों के बिना सहयोग के, मल्हार आश्रम रनर्स क्लीनिक को अपने बलबूते पर बेहतर बनाने को पुरस्कृत करने के बजाय स्थानांतरण वह भी कतिपय लोंगो की शिकायत पर । स्थानांतरण के बजाय कोच के लिये समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम किये जा सकते है । कृपया आप सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि हर्ष सर का स्थानांतरण निरस्त किया जाय ।
2. टीचर तो लाख मिल जाते हैं मगर हर्ष सर जैसा गुरु लाखों में कहीं एक मिलते हैं आज एकेडमी द्वारा लिए गए इस निर्णय से मैं असहमत हूं कोई कोच ज्ञान में आगे है कोई कोच स्पीड में आगे हैं मगर हमारे हर्ष सर मैं क्या काबिलियत है वह हम जानते हैं उन्हें किसी शब्दों की जरूरत नहीं हर्ष सर ने आज मेरा जीवन परिवर्तन किया है डॉक्टर और मेरे चाहने वाले आश्चर्य करते हैं यह परिवर्तन कैसे आया हर्ष सर मल्हार आश्रम की जान है कृपया आप हर्ष सर को मल्हार आश्रम पर ही रहने दीजिए मैं आपके फैसले से असहमत हूं धन्यवाद���
3. हर्ष सर ने अनेको लोगो के जीवन मे बहुत ही सकारात्मक बदलाव लाये है। जो 5 km नही दौड़ सकते थे उन्हें 21 ,42 km दौड़ने लायक बना दिया। aim अपने निर्णय पर पुनः विचार करे। वैसे भी इस ग्राउंड पर ट्रेनिंग कराना काटो के ताज के समान है जिसे हर्ष सर ने खुशी खुशी पहना और सकुशल रूप से अलंकृत करा।
4 A humble request to rethink about this dicision please.
We would like Harsh sir to continue here in malhar ashram.
And with due respect to the committee's thought of providing us with the opportunity to be trained by other great trainers... I think that can be achieved by arranging occasional sessions rather than shifting coaches entirely ...
Hoping for a reconsideration.
5. He changed our daily routine .. in last 827 tracks / days …... I ran 4603 km .. because of his training ,.. this means top to bottom of India .. in Malhar ground with Harsh .. showing numbers so that everyone should understand .. how much we are close to Harsh n Malhar Ground .. ��♂️��♂️��♂️��♂️��♂️��♂️��♂️