Priyanka Want Justice

Priyanka Want Justice

17 लोगों ने साइन किए। 25 हस्ताक्षर जुटाएं!
25 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!
Eklavya Sinha ने 100000 को संबोधित करके ये पेटीशन शुरू किया

*इतना शांत बैठोगे तो कैसे होगा...आख़िर कब तक । और क्यू ??*
हमलोग शांत बैठे हैं तब ही आज लोगों का हिम्मत बढ़ता ही जा रहा आज प्रियंका रेड्डी तो शायद कल हम भी हो सकते...आख़िर कब तक ऐसा..दिल दहला देने वाली घटना सिर्फ़ एक नहीं हज़ारों हैं, ऐसी सरकार रहने से अच्छा हैं ना रहे....इंसाफ़ कौन दिलायगा अगर हर लोग एक दूसरे पर ढालते रहेंगे....#we want justice
कुछ करो...कुछ सोचो
हमने तो सोच लिया अगर तुम साथ हो तो भी और ना हो तो भी इस लड़ाई में मै निकल चुका हुँ ।
इस बार झारखंड चुनाव मे मैं संकल्प ले रहा हुँ मै मतदान करने नहीं जाऊँगा और हमारे साथ साथ हज़ारों , लाखों लोग जब नहीं जायेंगे तो ये मेरा वादा हैं 24 घंटे के अंदर सरकार इंसाफ़ दिलाएगी क्यूँकि सरकार को हमसे नहीं सत्ता से प्यार हैं ।
जो भी मेरे साथ हैं वो मुझे message और call करें - 8340145091
Whatsapp - 9155061692

*धन्यवाद -*
*एकलव्य सिन्हा*
*सचिव - मानव कल्याण फ़ाउंडेशन*
*पत्रकार सह समाजसेवी*
।। *आम नागरिक* ।।

17 लोगों ने साइन किए। 25 हस्ताक्षर जुटाएं!
25 साइन के बाद इस पेटीशन को लोकप्रिय पेटीशनों में फीचर किए जाने की संभावना बढ़ सकेगी!