हमें ट्विंकल के लिए इन्साफ चाहीये

हमें ट्विंकल के लिए इन्साफ चाहीये

6 लोगों ने साइन किए। 10 हस्ताक्षर जुटाएं!
शुरू कर दिया
को पेटीशन
श्री नरेंद्र मोदी जी और

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया Hasan Kamal

नमस्ते.... ।। 

आज बहुत ही दुख के साथ ये कहना पड रहा है कि जिस देश में बेटी बचाओ बेटी पढा ओ का ग्यान दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ उसी बच्ची को दरिंदगी से उनका शोसढ किया जा रहा है। 

जस्टिस के नाम पर एक वील पास कर के ईन बच्चियों मजाक बनाया जा रहा है। 

हम अपने भारतीय सर्कार से निवेदन करते हैं। के कोर्ट को आदेश दिया जाये के किसी भी कारण से ADJURUN अगली तारीख ना दिया जाये। Speedy Trial कर के ईन दरिंदों को मौत की सजा सुनाई जाये। 

6 लोगों ने साइन किए। 10 हस्ताक्षर जुटाएं!