राजकीय सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए

राजकीय सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए
Started
16 July 2022
Signatures: 84Next Goal: 100
Support now
Why this petition matters

Started by Javed Ahmad
महोदय बरेली मथुरा भरतपुर पीलीभीत के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पक्की सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की राजकीय सरकारी जमीन पर पक्की दुकानें व मकान बनाकर अवैध निर्माण करके कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय पर जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से लिखित में कर चुके हैं अवैध कब्जेदारो को दो बार नोटिस जारी किया गया है और अनाधिकृत रूप से बने पक्की दुकानें और मकानों पर चिन्हीकरण किया गया है हर बार भू माफियाओं से राजकीय सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने को लेकर उपजिलाधिकारी आंवला और जिलाधिकारी बरेली पुलिस अधीक्षक बरेली पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला से लिखित रूप में लोक निर्माण विभाग के द्वारा वार वार पुलिस फोर्स मांगने पर भी सरकारी राजकीय भूमि कब्जा मुक्त नहीं हो सकी है
Support now
Signatures: 84Next Goal: 100
Support now