शिखा साहू की रिहाई की मांग।

शिखा साहू की रिहाई की मांग।
Started
2 June 2021
Petition to
माननीय प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी and 3 others
Signatures: 48Next Goal: 50
Support now
Why this petition matters

Started by Arvind Kumar
शिखा साहू प्रयागराज की तहसील-करछना के ग्राम-टिकरिया की रहने वाली है। इसका पारिवारिक स्तिथि अत्यंत दुःखद है। इसके पिता चुड़न बेचकर अपना जीवन - यापन करते हैं, दिनांक 8 अगस्त 2020 को इसके गांव में एक घटना घटती है जिस घटना के दौरान दो लड़कों की हत्या हो जाती है। फिर कुछ लोगों की साजिश और कुछ बड़े लोगों को बचाने की नीयत से , उन लड़कों की हत्या के फर्जी आरोप इन लोगों पर मढ़ दिया जाता है, पुलिस शिखा साहू और उनके पिता को थाने ले जाती है और 2 दिन थाने में रखने के पश्चात 10 अगस्त 2020 को जेल भेज दिया जाता है जबकि शिखा साहू नाबालिग है इसे सुधार गृह में भेजा जाना चाहिए था लेकिन इसे जेल भेज दिया जाता है आज तक दोनों लोग जेल में ही है इन लोगों की रिहाई नहीं हो पा रही है ।
Support now
Signatures: 48Next Goal: 50
Support now
Decision Makers
- माननीय प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी
- राष्ट्रपति- राम नाथ कोविंद
- गृहमंत्री- अमित शाह
- प्रयागराज जिलाधिकारी महोदय