
भीड़ की हिंसा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन #HinsaKiHaar

0 व्यक्ति ने साइन किए। 50,000 हस्ताक्षर जुटाएं!

तबरेज़ अंसारी, एक २४ साल के भारतीय को भीड़ ने मार डाला I
मुकेश वाणिया को रस्सी से बाँध कर ४ लोगों ने बेरहमी से पीटा और मार डाला I
इंस्पेक्टर सुबोध सिंह जब भीड़ में बीच बचाव करने गए तो उनको ही भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया I
अंकित सक्सेना को दिन दहाड़े मार दिया गया और किसी ने आवाज़ तक नहीं उठायी I
ये सारे पीड़ित भारतीय थे I वह भारतीय जिनसे प्रेम करने की क़सम खायी है हम सब ने I
जब जब टीवी के प्राइम टाइम पर उनके ऊपर हो रही हिंसा की वीडियो देखता हूँ तो बहुत मजबूर महसूस करता हूँ I
मेरा दिल टुकड़े टुकड़े हो जाता है जब पीड़ितों की चीख सुनता हूँ I
सोचता हूँ, जो लोग दर्शक बने खड़े थे उन्होंने भीड़ को क्यों नहीं रोका? मगर मैं उनकी बेबसी भी समझ सकता हूँ. उनको भी डर है I वह असहाये हैं I यदि पुलिस और सरकार का आसरा मिले तो भीड़ हत्या रुक सकती है I
मैं समझता हूँ की यदि एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू हो जाये तो बहुत जाने बच सकती है I
सुप्रीम कोर्ट ने भी सारी सरकारों को दिशा निर्देश दिए हैं I मैं चाहता हूँ की अरविन्द केजरीवाल जी उन निर्देशों का पालन करें और एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करें ताकि कोई भी पीड़ित या दर्शक एक हिंसात्मक भीड़ को देखते ही मदद बुला सके I
मेरी याचिका पे साइन करें इससे पहले कि और देर होजाये I हमें अपने देश को हर देशवासी के लिए सुरक्षित बनाना है I
इस याचिका पर साइन करें और जान बचाएँ I #हिंसकीहार #MobsWontWin #HinsaKiHaar
साइन की प्रक्रिया पूरी करें
0 व्यक्ति ने साइन किए। 50,000 हस्ताक्षर जुटाएं!