भस्टाचार मुक्त भारत निर्माण की नई पहल

भस्टाचार मुक्त भारत निर्माण की नई पहल

नेशनल फास्टर कमेटी निर्णय---
*आमजन को भ्रष्टाचारियों पर लगाम के लिए प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन*
31 मार्च ,उदयपुर फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं नेशनल फास्टर कमेटी संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक को पारित कराने के लिए ज्ञापन दिया।
नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार भारत में भ्रष्टाचार विकास की एक अवरूद्ध दीवार को खत्म करने के लिए कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन कर विधेयक संशोधन
का विशेषज्ञों द्वारा मंथन कर कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन से ही भ्रष्टाचारियों पर लगाम के लिए विधेयक लाने का निर्णय का प्रस्ताव लिया । भारत में भ्रष्टाचार विकास की एक अवरूद्ध दीवार को खत्म के विभिन्न सामाजिक संगठनो का समुह नेशनल फास्टर कमेटी द्वारा ई-वेबीनार डिजिटल माध्यम द्वारा विशेषज्ञों के मंथन एवं सैद्धांतिक परिवर्तन के लिए भारत से भ्रष्टाचार मुक्त की
के लिए एक विधेयक लाने निर्णय
का समर्थन मिला।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आमेटा के अनुसार भारत से भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए विधेयक को लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित कराने के लिए निर्णय सर्वसम्मति से लिया । भारत में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में अधिकारी के कार्य की समय सिमा का निर्धारण करना, मासिक कार्य की गुणवत्ता के आधार पर जितना काम , उतना वेतन अधिनियम लाने का निर्णय का प्रस्ताव राज्य सभा एवं लोकसभा में पारित करने का निर्णय लिया गया।
वर्तमान में भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए जितना काम, उतना वेतन अधिनियम से ही भारत को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा । इस विधेयक को लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित कराने में देश के सभी कोने से संगठन योगदान करेंगे ।
इस अवसर गिरीराजमाली , जिलाअध्यक्ष शाखा उदयपुर, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम नई दिल्ली एवं उषा शर्मा सोशल वर्कर उदयपुर आदि ने आदी संगठन ने उपस्थित देकर भारत में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन कर भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने विधेयक संशोधन के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आमजन को भ्रष्टाचार मुक्त का आगाज किया।
आमजन से अपील है कि भारत से भस्टाचार मुक्त निरोधक विधेयक संशोधन के आप सभी का समर्थन किया मिलेगा।
इस लिए डिजिटल हस्ताक्षर अभियान में आप भी भागीदारी बन देश आम जनता में होने वाले भस्टाचार रोकथाम में अहम भूमिका निभाई जा सकती है।