पार्थिव शरीर को परिवार तक पहुंचने की जिम्मेदारी सरकार की हो
पार्थिव शरीर को परिवार तक पहुंचने की जिम्मेदारी सरकार की हो
Why this petition matters
सरकार ने हमें मुफ्त एंबुलेंस सेवा प्रदान कर रही है जो कि एक बहुत अच्छी मुहीम है।
ये सेवा लोगो की जान बचने में और उनको तत्काल चिकित्सा सहयोग प्रदान करने में सक्षम है
ये कदम गरीबो की एक बहुत बड़ी विवाह को दूर करता है और उनको अपने और अपने परिवार वालों के स्वास्थ्य के लिए अश्वस्त करता है
परन्तु बहुत सारे लोग अपने परिवार से दूर, अपने घरेलु प्रांत से दूर किसी और प्रांत में अक्समिक मृत्यु का शिकार हो जाते है।
अगर गलती से ये इंसान एक गरीब परिवार से हो तो हम के घर वाले शरीर को वापस लाने की व्यवस्था ही नहीं कर पाएंगे। अगर व्यवस्था हो भी जाएगी ठ आने जाने का खर्चा बेचारे गरीब की कमर और तोड़ देगा।
या तो वो अपना घर बेचेंगे नहीं तो उधर लेंगे जिसका ब्याज वो जिंदगी भर चुकाते रहेंगे।
इस्लीये मेरा भारत सरकार से, मानिन्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी से विनम्र निवेदन है कि वो 108 की तरह इस कार्य के लिए 'पार्थिक एम्बुलेंस योजना' शुरू करे।
भारत सरकार को इस विषय में विचार कर के तत्काल सुविधा शुरू करनी चाहिए।
निवेदक
सुनील कुमार