जिन्दा नरक

जिन्दा नरक

83 लोगों ने साइन किए। 100 हस्ताक्षर जुटाएं!
शुरू कर दिया
को पेटीशन
पटना नगर निगम और

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया FINANCIAL PLANNING & KNOWLEDGE CENTRE

एक तरफ जब पुरे देश में स्वक्छाता की लहर चल रही है, वंही बिहार की राजधानी पटना में शहर भर का कूड़ा जमा कर उसे शहर के बीचोबीच रेलवे स्टेशन के बिलकुल पास जमा कर कूड़े का पहाड़ खरा किया जा रहा है. जिस जगह पर रोज ये कूड़ा डाला जा रहा है वो न सिर्फ स्टेशन के बिलकुल पास है बल्कि मुख्यमंत्री महोदय का महत्वकांछी बुद्ध स्मृति पार्क,हिंदुस्तान अख़बार का ऑफिस,लोकल स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग आशिआना प्लाजा,बिग बाजार सब एक फर्लांग के अंदर है. यंहा आसपास के हजारो लोग तो रोज उसकी दुर्गन्ध से परेशान हैं ही बल्कि ट्रैन पकड़ने वंहा आने वाले हजारो यात्री और वंहा के बाजार में आने वाले सारे लोग नाक दबा कर मज़बूरी में वंहा से गुजरते है. इस से न केवल कई तरह की बीमारी फैल रही बल्कि शहर की छवि को अपूरणीय नुकसान भी उठाना पड़ रहा है

पटना नगर निगम और जिला प्रशासन को तुरंत इस पर रोक लगाना चाहिए और जमा कूड़े को वंहा से हटा कर शहर से बाहर कंही डालना चाहिए

राजीव लोचन "पंकज"
फाइनेंसियल प्लानिंग & नॉलेज सेंटर

83 लोगों ने साइन किए। 100 हस्ताक्षर जुटाएं!