नाली, गली, तथा पेयजल का काम पूरा हुए बिना उद्घाटन.

नाली, गली, तथा पेयजल का काम पूरा हुए बिना उद्घाटन.
Why this petition matters

गोशलडीह / रोहतास (संवाददाता ):-बिहार के रोहतास जिला के गोशलडीह पंचायत में नाली, गली, तथा पेयजल का काम पूरा हुए बिना उद्घाटन करने का मामला सामने आया है। बता दे कि गाँव वालों का आरोप है कि दिनांक 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुखिया ने कहा कि गली, नली का काम पूरा हो गया है और अब इसका बैनर छपवा कर उद्घाटन करना चाहते है। जबकि गाँव वालों का कहना है कि काम पूरा हुआ ही नही है तो फिर पूरा होने की घोषणा कैसे कर दी गई। आपको बता दे कि इस सम्बंध में कल्याणपुर की समस्त जनता में आक्रोश है। तथा अभिषेक आर्या दुबे एवं प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गाँव के जनता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, सूर्यपुरा को लिखित रूप से शिकायत भी किया है। हालांकि इस मामले में अभी कुछ फैसला नही लिया गया है कि उद्घाटन होगा या नही। देखना यह है कि इस मुद्दे पर गाँव के जनता की जीत होती है या फिर मुखिया के मनमानी की जीत।