आइये, भेदभाव-छुआछूत रहित समता मूलक समाज का निर्माण करें

आइये, भेदभाव-छुआछूत रहित समता मूलक समाज का निर्माण करें
Why this petition matters
राजस्थान के जालोर के सुराणा में दलित बच्चे की शिक्षक द्वारा मारपीट करने से मौत का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र के डीग्गा गांव में एक दलित युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। वो भी सिर्फ इसलिए कि दलित युवक ने सवर्णों की मटकी से पानी पी लिया।
राजस्थान में आये दिन दलितों के साथ जातिगत भेदभाव-छूआछूत की ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं। आदिवासी, घुमन्तु, मुस्लिम, ट्रांसजेंडर सहित अन्य समुदाय के साथ भी धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव हो रहा है।
आइये, हम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश को भेदभाव-छुआछूत मुक्त राजस्थान बनाने की मांग करे। राजस्थान सरकार स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रदेश में हर तरह के भेदभाव-छुआछूत के खिलाफ 'जन जागृति' अभियान चलाए।
मेरी इस पेटिशन साइन करें ताकि हम एकजुट होकर जातिवाद सोच मिटाकर, समतामूलक समाज का निर्माण करने का वातावरण बना सकें।
भेदभाव-छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान की ओर से
-बाबूलाल नागा